एनएसएस टीएमबीयू अधिकृत 15 स्वयंसेवकों की बैठक
भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के अधीन आने वाले सभी 31 इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा एकता शिविर में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने वाले अधिकृत 15 स्वयंसेवकों की बैठक शुक्रवार को मारवाड़ी महाविद्यालय के महिला प्रभाग़ में प्राचार्य मारवाड़ी महाविद्यालय के अध्यक्षता में तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो संजय झा ने कहा कि 2003 के बाद 22 वर्ष के उपरांत वर्तमान में कुलपति प्रोफेसर विमलेंदू शेखर झा के संरक्षण में होने जा रहे इस राष्ट्रीय एकता शिविर को ऐतिहासिक बनाना हम सभी का उद्देश्य है। बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न प्रकार के आयोजनों से जुड़े हुए भोजन, परिवहन, मॉर्निंग योगा, आवासन, अनुशासन, झांकी, साइट सीन आदि से जुड़ी हुई समितियों का गठन किया गया। इसके बाद सातों दिनों के लिए अलग-अलग शेड्यूल बनाया गया,जिसमें सुबह प्रतिदिन 6:00 बजे एनएसएस ध्वज का ध्वजारोहण से लेकर रात के 9:30 बजे तक के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शेड्यूल शामिल है। 8 फरवरी को विक्रमशिला एवं एनटीपीसी के साइट सीन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया, जबकि दिनांक 9 फरवरी को शहर में विभिन्न संस्कृति से आ रहे हैं 15 राज्यों की सांस्कृतिक झांकी की पदयात्रा का निर्धारण किया गया।
मौके पर कीड़ा परिषद के सचिव डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर श्वेता पाठक, समाजसेवी मनोज कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में डॉ हिमांशु शेखर, डॉ प्रीथा बसु, डॉ विजय कुमार, डॉ रवि प्रसाद, डॉ इरशाद अली, डॉ. जैनेंद्र कुमार, डॉ.अजीत कुमार, डॉ उमेश तिवारी, डॉ सलिल कुमार सिंह, डॉ अनुपमा दुबे, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ राजीव कुमार रंजन, डॉ उमाशंकर पासवान, डॉ अजय कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सातों दिनों के लिए अलग-अलग व्यंजनों का भी निर्धारण किया गया। जिसमें 15 राज्यों के संस्कृति एवं खान-पान को ध्यान में रखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

