इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी नवादा इकाई के दस सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

नवादा 18 सितंबर(हि.स.)। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के नवादा जिला इकाई के 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव सोमवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की देखरेख में संपन्न हो गया ।
बिहार के राज्यपाल द्वारा निर्धारित 10 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के नाम की घोषणा चुनाव पदाधिकारी नवादा के एसडीओ अखिलेश कुमार ने की। जिसमें राजेंद्र प्रसाद साहू, डॉ. संजय कुमार सुमन उर्फ साकेत बिहारी, विनय यादव, गोपाल प्रसाद, सुरेश प्रसाद बर्मन, विजय कुमार, प्रिय शंकर सिंहा, चंद्रमलेश्वर प्रसाद , राजेंद्र प्रसाद, राजन गुप्ता का नाम शामिल है।
चुनाव पदाधिकारी सदस्य अखिलेश कुमार ने बताया सोमवार को सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर विधिवत तरीके से शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इसी दिन अध्यक्ष सहित सभी पदों पर चुनाव भी संपन्न करा लिए जाएंगे। इस अंतरराष्ट्रीय संगठन में सेवा के लिए तत्पर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का भी आह्वान किया गया है। नवनिर्वाचित सदस्यों ने एसडीओ से नवादा रेड क्रॉस भवन बनवाने में भी सहयोग की पर उन्होंने कहा है कि अभ्यावेदन के आधार पर भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।