इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर 100 से अधिक जगहों पर हुए कार्यक्रम, 15 हजार लोग हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर 100 से अधिक जगहों पर हुए कार्यक्रम, 15 हजार लोग हुए शामिल


भागलपुर, 17 मई (हि.स.)। इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर शनिवार को बिहार में हर्षोल्लास के साथ 100 से अधिक जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं भागलपुर एवं नवगछिया में 25 से अधिक जगहों समेत पूरे बिहार में 15000 से अधिक युवाओं, बच्चों एवं खिलाड़ियों ने आर्ट ऑफ गिविंग दिवस में शामिल हुए। डॉक्टर अच्युत सामंत के जीवन दर्शन पर आधारित आर्ट ऑफ गिविंग दिवस बड़े ही धूमधाम से अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक गतिविधियों, सामाजिक कार्यों एवं लोगों की अनेक प्रकार के सहयोग, भाईचारा आपसी प्रेम, राष्ट्र प्रेम समेत इस वर्ष के थीम नेवर गुड यानी अच्छे पड़ोसी के संकल्प के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत ने अपने संदेश में कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग एक ऐसा अभियान है, जिसके माध्यम से हम लोगों को को प्रेरित करने का कार्य करते है। यह तभी संभव है, जब समाज में और परिवार में प्रेम भाईचारा हो‌ एक दूसरे के प्रति सम्मान हो। बिहार स्टेट के आर्ट ऑफ गिविंग के अध्यक्ष नीलकमल राय ने बताया कि यूनिट द्वारा बिहार के लगभगंग 100 लोकेशन पर इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल पंद्रह हजार लोगों की सभी जिलों में भागीदारी रही।

आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के संरक्षक अजय राय एवं निखिल सिंह ने बताया कि भागलपुर जिले के सेंट टेरेसा, कार्मेल स्कूल, एम जे पब्लिक स्कूल, भवनाथपुर, मुस्लिम स्कूल भागलपुर, डॉन बोस्को स्कूल, मध्य विद्यालय भवनाथपुर, वॉलीबॉल स्टेडियम, क्रिकेट स्टेडियम समेत अनेक जगहों पर इस अवसर पर खेल का आयोजन एवं अनेक तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर की पूरी टीम संदीप कुमार, निलेश, रहीद, सौरभ, आनंद, रोहित खेतान, जस्टिन मरांडी, सुबीर मुखर्जी, नसर आलम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबकि प्राचार्य के रूप में डॉक्टर विनोद चौधरी, सिस्टर टेरेस, बंदना मैडम, मृत्युंजय चौधरी का योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story