आरआरआर सेंटर की हुई शुरूआत, शहर को बनाया जाएगा स्वच्छ और स्मार्ट

आरआरआर सेंटर की हुई शुरूआत, शहर को बनाया जाएगा स्वच्छ और स्मार्ट


भागलपुर, 26 मई (हि.स.)। भागलपुर में शुक्रवार को आरआरआर सेंटर की शुरुआत की गई। इस सेंटर की शुरुआत भागलपुर के मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उप मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन और नगर आयुक्त योगेश सागर ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

यह रथ शहर के हर मोहल्ले में जाकर लोगों को शहर को स्वच्छ रखने के तरीके बताएंगे। आरआर सेंटर का मुख्य उद्देश्य अपने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखना है। यह जागरूकता कार्यक्रम 20 मई से 5 जून तक चलेगा।

उल्लेखनीय हो कि आरआरआर में रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल के मुद्दों पर काम किया जाएगा। इस मौके पर महापौर और नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें। वैसे वस्तुओं का उपयोग करें जिसका दोबारा इस्तेमाल हो सके और यह रिसायकल हो सके। ताकि शहर स्वच्छ और साफ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story