अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक


अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक


भागलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें सिटी एसपी सभी डीएसपी और सभी थाना के प्रभारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान जिले में अपराध की घटनाओं में रोकथाम को लेकर एसएसपी के द्वारा निर्देश दिए गए। वहीं अस्पतालों से इंज्यूरी रिपोर्ट मामलों में देरी को लेकर भी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वह अस्पताल प्रबंधन से बात कर जल्द से जल्द इंज्यूरी रिपोर्ट लें। जिससे मामले का जल्द निष्पादन किया जा सके। वहीं पेंडिंग पड़े मामलों का निष्पादन करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें जल्द से जल्द पूरा करके केश डायरी अदालत में जमा करें। जिससे मामले का निष्पादन करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।

जिले में गश्ती को लेकर भी निर्देश दिया गया है कि समय पर गश्ती की जाए और थाने में आने वाले पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उन्हें न्याय दिलाने में पुलिस के पदाधिकारी तत्परता से कम करें। वहीं घटना होने पर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए इसके साथ साथ बैंक और बाजार क्षेत्र सहित स्कूल और कॉलेज वाले जगह पर लगातार गश्ती की जाए जिससे कहीं से भी कोई अपराध की घटना ना हो सके। वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और जेल से छुटकर आए अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story