अगलगी में कई बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

WhatsApp Channel Join Now




भागलपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले में सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना हुई है। पहली घटना रानी दियारा में और दूसरी घटना सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट में हुई है। दो जगह खेत में आग लगने से कई बीघा फसल जलकर राख हो गये।

कुरपट बहियार में कई बीघा में गेहूं का फसल लगा हुआ था। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी। आग बुझाने के लिए दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। इस दौरान पीड़ित किसानों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। किसानों ने बताया कि अगर दमकल की टीम सही समय पर आ जाती तो शायद हमारा इतना फसल नुकसान नहीं होता।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story