अंडरपास बनवाने को लेकर सांसद निशिकांत के प्रति जताया आभार, बांटी मिठाई
भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा भीखनपुर में जनमानस् के अनुरूप अंडर पास निर्माण कराने को लेकर भीखनपुर संघर्ष समिति के बैनर तले मंतोष कापरी के नेतृत्व में शनिवार को खलीफाबाग चौक पर सैकड़ों सदस्यों ने सांसद निशिकांत दूबे का सादर आभार कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान मिठाईयाँ बाँटी गई।
उल्लेखनीय है कि भीखनपुर में जनमानस् के अनुरूप अंडरपास बनवाने को लेकर लोगों में हर्षोल्लास का माहौल बना दिया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोगों ने भीखनपुर की स्थानीय समस्याओं से सांसद को अवगत कराया तथा उनसे उचित मानक का अंडरपास निर्माण करवाने का आग्रह किया था। सांसद के प्रयास से रेलमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बोर्ड को निर्देश दिया एवं 6 मी० चौड़ा एवं 4.5 मी० ऊँचाई का रेलवे अंडरपास गुमटी न० 1 एवं गुमटी नं 2 पर निर्माण कराने के लिए राजी हुए। रेलवे बोर्ड द्वारा दो अडरपास पुन: डिजाइन कर एवं बजट पारित कर कार्य का निर्माण कराने का मालदा डीविजन को निर्देश दिया है। इस खुशी के मौके पर खलीफा बाग चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास के साथ खुशी का इजहार किया एवं मिठाइयाँ बाँटी। कार्यक्रम में मंतोष कापरी, विपिन शर्मा, रविशंकर प्रसाद, प्रदीप दास, अनन्त चौधरी, अमित वर्मा, विजय शाह, संजय सिन्हा, सिद्धार्थ, मनीष, रुबी दास, राणा जी, जयंत एवं गौतम आनंद सहित सैकड़ों भीखनपुर वासी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

