पटनायक ने सैंड आर्ट के जरिए टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय एथलीटों को दी शुभकामनाएं

पटनायक ने सैंड आर्ट के जरिए टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय एथलीटों को दी शुभकामनाएंपुरी, 22 जुलाई (आईएएनएस)। प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्म श्री अवॉर्डी सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट बनाकर टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दी।

पटनायक इसके साथ ही एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन की पहल इंडियन ओलंपिक फैन आर्मी में शामिल हो गए जो भारतीय एथलीटों के लिए चियर कर रहा है।

एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन टोक्यो 2020 के लिए भारतीय ओलंपिक टीम का प्रमुख भागीदार है। पटनायक ने एक रेत स्थापना का अनावरण किया जिसका उद्देश्य सभी को ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों के प्रशंसक बनने के लिए प्रेरित करना है।

पुरी समुद्र तट पर पटनायक द्वारा बनाई गई रेत कला में विभिन्न ओलंपिक विषयों के साथ-साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चियर फॉर इंडिया पहल की झलक है।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story