कोलंबो वनडे : श्रीलंका ने भारत को दिया 276 रनों का लक्ष्य

कोलंबो वनडे : श्रीलंका ने भारत को दिया 276 रनों का लक्ष्यकोलंबो, 20 जुलाई (आईएएनएस)। चरीथ असालंका (65) और अविष्का फर्नाडो (50) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका ने यहां आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 276 रनों का लक्ष्य दिया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए असालंका के 68 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 65 रन और अविष्का के 71 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन बनाए।

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए।

श्रीलंका की पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज मिनोद भानुका ने 36, धनंजय डी सिल्वा ने 32, कप्तान दासुन शनाका ने 16, वनिंदु हसारंगा ने आठ और दुश्मंथा चमीरा ने दो रन बनाए, जबकि चमीका करूणारत्ने 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44 और कासुन रजीथा एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे।

--आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story