IPL-2021 : बनारस में रोज होगा करोड़ों का सट्टा कारोबार, सट्टेबाजों से निपटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

IPL-2021 : बनारस में रोज होगा करोड़ों का सट्टा कारोबार, सट्टेबाजों से निपटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
WhatsApp Channel Join Now
वरि‍ष्‍ठ पत्रकार अरशद आलम की रि‍पोर्ट 

हत्या, अपहरण, लूट व चोरी की वारदातों को रोकने की चुनौती में जुटी कमिश्नरेट पुलिस के सामने अब क्रिक्रेट पर लग रहे सट्टे को रोकना बड़ी चुनौती होगी। 9 अप्रैल से शुरू हो आईपीएल 2021 में कुल 56 टी-20 क्रिक्रेट मैच होने वाले हैं। क्रिक्रेट के इस महाकुंभ के लिए करोड़ों का सट्टा बाजार 9 अप्रैल से सजने वाला है और रोज करोड़ो का सट्टा वाराणसी और आसपास के जनपदों में जमकर लगेगा।

पूर्वांचल के सट्टेबाज क्रिक्रेट के महाकुंभ में अच्छे से गोता लगाने को तैयार है। कस्टमर को  सट्टेबाजों ने मोबाइल नम्बर के साथ कोडवर्ड भी एलाट कर कर रखा है और खाया, लगाया, सेशन, लंबी आदि कूट भाषा में हो रही बातचीत से रोजाना लाखों करोड़ों का सट्टा मैच की हार जीत पर लगने वाला है।

सट्टेबाजी में हो रहा है तकनीक का प्रयोग
बदलते समय के साथ आधुनिक होते सट्टेबाजों ने मोबाइल ऐप टेक्नोलॉजी का उपयोग भी शुरू कर दिया है। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप उपलब्ध है, जो क्रिकेट के स्कोर के साथ ही सट्टेबाजों के तथाकथित "डब्बे" की लाइन का सीधा प्रसारण करते है और बॉल दर बॉल बदलता सट्टे का रेट उसपे आता रहता है।

सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप का भी सट्टेबाज प्रयोग कर रहे है, ऐसे ग्राहक जिनकी लिमिट प्रत्येक दिन 50 हजार रुपए या उससे अधिक है, उनके लिए वॉट्सएप ग्रुप तैयार किए गए हैं। मैच की पल-पल की अपडेट उन्हें इस ग्रुप पर उपलब्ध कराई जाती है, पर बुकिंग कॉल के जरिए ही होती है।

ऐसे होता है खेल
टी-20 मैच में टॉस के बाद पल-पल खेल की स्थिति बदलती है। टॉस से पहले दोनों टीमों के हार-जीत का भाव आता है। पर टॉस जो टीम जीतती है और जिस मैदान पर खेल हो रहा है उसका इतिहास व टीमों की स्थिति देखते ही तत्काल नए भाव आना शुरू हो जाते हैं। मैच की पहली गेंद से सेशन में गेम शुरू हो जाता है। पहली इनिंग में दो सेशन 1 से 10 ओवर और दूसरा 10 से 20 ओवर का होता है। जो प्रत्येक ओवर में बदलता है। जबकि सेकंड सेशन में एक से 06 ओवर का ही सेशन रहता है। अगले में जीत हार ही रहती है।

पिछले कुछ वर्ष में क्रिक्रेट पर सट्टा का कारोबार गलियों व मोहल्ले से पॉश कॉलोनियों में पहुंच गया है। यहां कमरा या फ्लैट किराए से लेकर सटोरिए खुद को महफूस समझते हैं।

5 वर्ष पहले चेतगंज क्षेत्र से एक बड़ा सट्टेबाज पकड़ा गया था जिसके पास से लाखों की नकदी भी मिली थी,इसके अलावा बुलानाला क्षेत्र से भी सट्टेबाजो का गिरोह पकड़ाया था।जो लैपटॉप व मोबाइल के जरिए सट्टा खिला रहा था। 

इसी क्रम में कुछ वर्ष पहले जब यूपी एसटीएफ की टीम ने कानपुर में सट्टे के बड़े अड्डे पर दबिश देकर कई लोगो को लाखों रुपये के साथ पकड़ा था तो उस समय उस सट्टे के अड्डे से बनारस नम्बर के 2 वाहन बरामद हुए थे, बाद में छानबीन में बनारस निवासी उस सट्टेबाज के सुंदरपुर स्थित अड्डे पर भी यूपी एसटीएफ ने छापा मारकर 30-35 लाख रुपये के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार किया था।

कुल मिला के कहा जा सकता है कि 20-20 क्रिकेट का खुमार अब छाने ही वाला है और इसके साथ ही रोजाना लाखो करोड़ो का सट्टा कारोबार अब उफान पर होगा

अब देखने वाली बात ये होगी की तकनीक के साथ कदमताल मिला कर अपनी व्यूह रचना करने वाले आधुनिक युग के सट्टेबाजों के जाल को पुलिस कैसे तोड़ती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story