कैदी के बच्चे ने दिया सवालों का सटीक जवाब, एसपी सोनभद्र ने खुश होकर दिया नगद पुरस्कार
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने काम्बिंग के दौरान अचानक ग्राम सभा कनच्छ के टोला कन्हौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों से संवाद किया। बच्चों से कुछ प्रश्न पूछें जिसका सटीक उत्तर ओमप्रकाश पुत्र विनोद चौधरी व जयप्रकाश पुत्र विनोद चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को दिया। उनकी प्रतिभा से प्रसन्न होकर उनके द्वारा दोनों बच्चों को 01-01 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कभी नक्सल प्रभावित गांव के बच्चों ने न सिर्फ राष्ट्रगान गाकर अधिकारियों को खुश किया बल्कि यह पूछे जाने पर कि पढ़ लिखकर क्या बनने की इच्छा है, उक्त बच्चों ने पुलिस अफसर बनने की इच्छा प्रकट की। अभावग्रस्त बच्चों ने यह भी बताया कि उनकी मां को उनके पिता द्वारा मार दिया गया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी। उनके पिता उसी अपराध में वर्तमान समय में जिला कारागार गुरमा में बन्द है।
बच्चों का लालन-पालन वर्तमान समय में उनके दादा-दादी द्वारा किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने व एक जिम्मेदार नागरिक बनने की शुभकामनाएं दी। स्थानीय पुलिस को उनकी मदद के लिए निर्देशित किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।