सोनभद्र : बभनी पुलिस के हत्थे चढ़े सड़क टोला हत्याकांड के आरोपी, आलाकत्ल बरामद
सोनभद्र। थाना बभनी पुलिस व क्राइम ब्रांच सोनभद्र की संयुक्त टीम ने विगत 2 अगस्त को बभनी क्षेत्र के सड़क टोला में हुए हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हावड़ा भी बरामद किया।
इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त इन्द्र देव गोंड पुत्र हीरा सिंह गोंड, बलदेव गोंड पुत्र हीरा सिंह गोंड निवासी सोनभद्र आसनडीह पुलिया के पास छत्तीसगढ़ भागने के फिराक में खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा बरामद किया गया ।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शिवकुमार के जानवरों द्वारा अभियुक्त इंद्रदेव के खेत की फसल को चर लेने की बात को लेकर कई बार दोनो पक्षों के बीच अक्सर आपस में विवाद होता रहता था। इसी बात से तंग आकर अभियुक्त इंद्रदेव द्वारा अपने छोटे भाई बलदेव के साथ मिलकर शिवकुमार का काम तमाम करने का इरादा बना लिया और विगत 2 अगस्त की रात्रि में शिवकुमार खरवार व उसकी पत्नी हीरामनी पर घर में सोते समय फावड़े से जान से मारने की नियत से हमला किया गया। जिसमें हीरामनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि शिवकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
बता दें कि विगत 2 अगस्त को बभनी के सड़क टोला निवासी शिवकुमार खरवार व उसकी पत्नी हीरामनी पर घर में सोते समय फावड़े से जान से मारने की नियत से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया, जिससे हीरामनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि शिवकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 302, 307 का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर श्याम बहादुर यादव, सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह,सब इंस्पेक्टर अमित त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर सरोजमा सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संजय यादव, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल रोहित कुमार ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।