सोनभद्र : अंतरप्रांतीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 10 किलो अफीम के साथ 2 गिरफ्तार
सोनभद्र। ज़िले की स्वाट टीम और राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों ने संयुक्त अभियान में अंतरप्रांतीय मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए दो तस्करों को 10 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख और इण्टरनेशनल मार्केट में कीमत एक करोड़ आंकी गयी है।
इस सम्बन्ध में सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों और क्राइम ब्रांच को अलर्ट किया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना राबर्टसगंज की सयुक्त टीम का गठन किया गया।
इस टीम को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि झारखण्ड से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह चार पहिया वाहन से मादक पदार्थ लेकर लखनऊ की ओर जाने वाले है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में राबर्टसगंज की तरफ से आ रही होण्डा सिटी लग्जरी कार (चार पहिया वाहन) DL 03 CBE 2765 को रोका और उसमे बैठे दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
पकडे गए दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम शौकत आलम निवासी बालूमाथ थाना बालू माथ जनपद लातेहार झारखण्ड व आबू साले निवासी बालूमाथ थाना बालू माथ जनपद लातेहार झारखण्ड बताया। गाड़ी की तलाशी में 10 किलो अफीम बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ में उंहोने बताया कि काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं और ये मादक पदार्थ झारखण्ड से लखनऊ ले जा रहे थे।
इस सम्बन्ध में राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 166/2021 की धारा 8/ 21 NDPC एक्ट में पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इन्हे पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा थाना राबर्टसगंज, श्यामबहादुर यादव प्रभारी एसओजी, सब इंस्पेक्टर सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल
सब इंस्पेक्टर अमित त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल अरविन्द सिंह, हेडकांस्टेबल जगदीश मौर्या, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र पान्डेय, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र यादव, हेडकांस्टेबल विरेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल हरिकेश यादव स्वाट टीम/ एसओजी, कांस्टेबल दिलीप कुमार कश्यप, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल प्रकाश सिंह, कांस्टेबल कैलाश नाथ पाण्डेय, कांस्टेबल रामचन्द्र सरोज, कांस्टेबल सतीश पटेल व मुख्य आरक्षी चालक रवीन्द्र नाथ मिश्र ने मुख्य भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।