सोनभद्र : भदोही सरदार ढाबा मालिक की हत्या के मामले में 2 साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
सोनभद्र। क्राइम ब्रांच व औराई थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने विगत दो साल पहले 4 सितम्बर 2019 को भदोही सरदार ढ़ाबा के मालिक के हत्या के मामलें में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में इंस्पेक्टर रामधीन यादव ने बताया कि अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ शिंदे निवासी भदोही को क्राइम ब्रांच व औराई थाना की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर महराजगंज अन्डरपास के पास से गत मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि कस्बा जगराव में घोड़ों का मेला चल रहा है वह घोड़ा खरीदने के लिए पैसा लेने अपने चाचा गुरुमेल सिंह निवासी औराई यहाँ आया था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बता दें कि अभियुक्त ने विगत 4 सितम्बर 2019 की रात करीब 9 बजे अपने चार साथियों के साथ भदोही सरदार ढ़ाबा ,महराजगंज खाना खाने के लिए गया था | खाना खाने के पश्चातढ़ाबा मालिक द्वारा अधिक पैसा मांगने पर पर विवाद हो गया| जिसके बाद ढ़ाबा मालिक गुस्मेल सिंह के ललकारने पर अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ सिन्दे ने होटल के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर कलछुल, राड व लाठी से ढाबा मालिक पर कई वार किया, जिससे मौके पर पर ही सूरज सिंह की मृत्यु हो गयी |
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना औराई पर मृतक के भाई ने आईपीसी धारा 302/323 के तहत गुरमेल सिंह, सुरेन्द्र सिंह उर्फ सिन्दे व अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर रामधनी यादव, विनोद कुमार दूबे स्वाट टीम (क्राइम ब्रांच), सर्वेश राय, कॉन्स्टेबल तुफैल अहमद, कॉन्स्टेबल नागेन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल.दीपक यादव,कॉन्स्टेबल.सुनील कन्नौजिया ,कॉन्स्टेबल नीरज यादव चालक, हेड कॉन्स्टेबल.सुभाष सिंह ने भूमिका निभाई।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।