सोनभद्र : 2 पिकअप से 12 गोवंश बरामद, एक गो तस्कर गिरफ्तार

Arrested
WhatsApp Channel Join Now

सोनभद्र। गोवंश तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व उनकी गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुरुवार को पशु तस्करी करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 12 गोवंशों को भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, पन्नूगंज थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा गोतस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए बेलखुरी तिराहे पर छापेमारी की। जहां उन्होंने से 2 पिकअप वाहनों से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 12 गोवंशों को बरामद कर लिया और मौके से एक अभियुक्त सिद्दनाथ खैरवार को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त अभियुक्त का नाम सिद्धनाथ खैरवार (26) है, जो बिहार का  निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने गोवध निवारण एक्ट व 11 पशु क्रूरता निवारण एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 419, 420, 467 समेत अन्य धारों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर, दिनेश कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, सब इंस्पेक्टर, अब्दुल कलाम, हेड कॉन्स्टेबल हरिकेश, कॉन्स्टेबल, अवधेश, कॉन्स्टेबल विकास कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story