सोनभद्र : जुआ खेलते हुए 10 लोग गिरफ्तार, 2300 रुपए बरामद
सोनभद्र। बीजपुर थाना ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2300 रुपए नगद बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर रविवार को कस्बा बीजपुर से 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ के 2300 रुपये नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा 13 जुआ अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अर्जुन प्रसाद गुप्ता, राकेश राय, प्रभात कुमार चौरसिया, पंकज जायसवाल,ओमप्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, पंकज मिश्रा, सुनील कुमार गुप्ता, जितेन्द्र सोनकर, लालबहादुर जायसवाल है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पाण्डेय, कॉन्स्टेबल विवेक राय, कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार,कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार, कॉन्स्टेबल योगेन्द्र यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।