पिपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एल्युमीनियम गायब करने वाले इनामी अभियुक्त को ट्रक व नगद 4 लाख रूपये के साथ दबोचा
सोनभद्र। पिपरी थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। शनिवार को पुलिस ने 24 मार्च 2021 को हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लि0 रेनुकुट से कुल 924 नग एल्युमीनियम सिल्ली गायब करने वाले पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक व ब्रिकी के नगद चार लाख रूपये बरामद किए गए है।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ने बताया कि, मुखबिर से मिली थी कि हाथीनाला हनुमान मन्दिर के पास से उक्त अभियुक्त को ट्रक के साथ उपस्थित हैं, पुलिस ने सर्विलांस टीम की सहायता से तत्काल कार्रवाई करते हुए हाथीनाला पिपरी मार्ग पर हनुमान मन्दिर के पास से अभियुक्त को एल्युमीनियम बिक्री के पैसे नगद रूपये 4 लाख व ट्रक के साथ पकड़ लिया।
बता दें कि, 12 अप्रैल 2021 को सुमन कुमार जायसवाल निवासी विवेकानन्द कालोनी ने थाना पिपरी सोनभद्र पर सूचना दी गई थी कि, वह एक प्रा0लि0 कम्पनी में मैनेजर हैं। उसकी ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 24 मार्च 2021 को हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लि0 रेनुकुट से कुल 924 नग एल्युमीनियम सिल्ली, जिसका कुल वनज 20.89 मीट्रीक टन था। जिसे ट्रक से रूडकी भेजा जा रहा था, लेकिन उक्त वाहन नियत समय पर वहां नहीं पहुँचा। इस सूचना पर थाना पिपरी में आईपीसी की धारा 406 के तहत मुकदमा संख्या 50/2021 दर्ज किया गया था। जिसके बाद थाना पिपरी पुलिस व अपराध शाखा की स्वाट व सर्विलांस टीम ने 30 मई 2021 को एटा जिले से 667 नग एल्युमीनियम सिल्ली के साथ 2 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उपरोक्त ट्रक के चालक को पकड़ने में सफलता प्राप्त नही हो सकी थी। जिसे पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 3 जुलाई 2021 को अभियुक्त पर 20 हजार नगद पुरस्कार घोषित किया गया और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपराध शाखा के सर्विलांस टीम को विशिष्ट निर्देश दिये थे। पुलिस की अथक लगन व परिश्रम से आखिरकार इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नाम राजेन्द्र पाल सिंह निवासी गाजियाबाद है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर आईपीसी की धारा 407, 411,413,414,419,420, 467,468,471 के तहत मुकदमा संख्या 50/2021 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय, सब इंस्पेक्टर सरोजमा सिंह, सब इंस्पेक्टर मनीष द्विवेदी, हेड कॉन्स्टेबल दिवाकर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र यादव, हेड कॉन्स्टेबल प्रेम चन्द्र, कॉन्स्टेबल प्रकाश सिंह, कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार राय, कॉन्स्टेबल दिलीप कश्यप, कॉन्स्टेबल अमित सिंह ने भूमिका निभाई। इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन के लिए इंस्पेक्टर द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।