पूर्व मध्य रेलवे के 75 प्रतिशत रेलकर्मियों का अब तक हुआ टीकाकरण

`
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे के 75 प्रतिशत रेलकर्मियों का अब तक टीकाकरण हो गया है। महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के दिशा-निर्देश पर टीकाकरण निरंतर जारी है।

महाप्रबंधक ने पिछले दिनों प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबन्धकों के साथ वर्चुअल बैठक में रेलकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर सदैव विशेष सावधानी बरतने तथा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए थे।

महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्राथमिकता से टीकाकरण किए जाने पर बल दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना स्थित निर्माण संगठन कार्यालय में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में 100 अधिकारियों एवं कर्मियों का टीकाकरण किया गया ।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व मध्य रेलवे में 10 जून तक मुख्यालय एवं पांचों मंडलों एवं कारखानों के 75 प्रतिशत रेलकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है ।

इस क्रम में पूर्व मध्य रेल के कुल 81,635 कर्मचारियों में से 61,359 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों आदि में वैक्सीन दी गई। इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2,564 अधिकारियों, कर्मचारियों में से 1,458 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल में 14,640 रेलकर्मियों में से 12,203, समस्तीपुर मंडल में 10,804 रेलकर्मियों में से 10,498, सोनपुर मंडल में 12,820 रेलकर्मियों में से 11,085, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14,722 रेलकर्मियों में से 8,916 तथा धनबाद मंडल में कार्यरत 22,315 रेलकर्मियों में से 14,765 अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।

कुमार ने बताया कि इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशॉप के कुल 3,770 रेलकर्मियों में से 2,434 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है ।

--आईएएनएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story