बलिया : सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग करते समय हुआ हादसा, नाव पलटने से दो की मौत
पुलिस के अनुसार बांसडीह क्षेत्र के मेरिटार गांव के छह युवक रविवार को सुरहा ताल में एक नाव पर सवार थे और एक द्वीप की ओर बढ़ रहे थे। कुछ युवा अपनी सवारी का आनंद ले रहे थे और फेसबुक पर लाइव होकर अपनी आउटिंग रिकॉर्ड कर रहे थे। इस दौरान नाव पर सवार यात्री उसपर उछल कुद कर रहे थे, जिसके कारण नाव पलट गई और छह युवक डूबने लगे।
मल्लाहों ने सभी युवकों को झील में डूबने से बचाया। दो युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अनुज गुप्ता (25) और दीपक गुप्ता (26) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।