विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगितनई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके कारण लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दरअसल पेगासस सॉफ्टवेयर से कथित जासूसी प्रकरण को लेकर मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा करते हुए वेल में विरोध प्रदर्शन किया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई। नतीजा रहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की।

आईएएनएस

एनएनएम/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story