लोकसभा में तीसरे दिन भी हंगामा, आज इन विधेयकों पर होनी है चर्चा

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को भी विपक्ष के हंमामे के कारण लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। उधर आज कई महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में पेश होने हैं।

लोकसभा में शुक्रवार को विचार तथा पारित किये जाने वाले विधेयकों में फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंध संस्थान विधेयक, 2021 है।

इसी तरह से लोकसभा में आज अंतदेर्शीय जलयान विधेयक, 2021 और अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, 2021 को फिर से पेश किया जाना है।

--आईएएनएस

एनएनएम/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story