योगी सरकार से कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति देने का आग्रह

योगी सरकार से कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति देने का आग्रहलखनऊ, 22 जुलाई (आईएएनएस)। कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने योगी आदित्यनाथ सरकार से कोविड प्रोटोकॉल के साथ कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया है।

सीएफआई के राष्ट्रीय महासचिव आलोक दीक्षित ने गुरुवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की और उनसे कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया।

उन्होंने मंत्री के साथ वर्तमान परि²श्य पर भी चर्चा की और शिक्षक बिरादरी की समस्याओं पर चर्चा की।

दीक्षित ने कहा कि महामारी के दौरान कई शिक्षक बेरोजगार हो गए थे।

उन्होंने माता-पिता पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए शिक्षा क्षेत्र में जीएसटी कर स्लैब को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की मांग की।

दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा कि उपमुख्यमंत्री, जिनके पास शिक्षा विभाग है, उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story