योगी ने दिए सभी गौशालाओं के निरीक्षण करने के आदेश

योगी ने दिए सभी गौशालाओं के निरीक्षण करने के आदेशलखनऊ, 22 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य के सभी गौशालाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार योगी ने संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को जिलों का दौरा करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर जिलेवार स्थिति रिपोर्ट पेश की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि मवेशियों के लिए हरा चारा, भूसा आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

जहां कहीं भी कुप्रबंधन के कारण गाय की मृत्यु होती है, संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य के सभी गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

9 जून, 2020 को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने गौहत्या रोकथाम (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दी थी।

अध्यादेश के अनुसार, पहले अपराध के लिए, एक व्यक्ति को एक से सात साल तक की जेल हो सकती है, जिसमें 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक की सजा हो सकती है, जबकि दूसरे अपराध के लिए व्यक्ति को 10 साल की जेल की सजा हो सकती है। 5 लाख रुपये तक का जुमार्ना भी भरना होगा।

--आईएएनएस

एनपी/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story