यूपी में छत गिरने से नाबालिग की मौत

यूपी में छत गिरने से नाबालिग की मौतलखीमपुर खीरी,22 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में लगातार बारिश के बाद एक घर की छत गिरने से छह साल की बच्ची की मौत हो गई।

घटना मितौली क्षेत्र के एकरी गांव की है।

घर में बारिश का पानी टपकने के बाद बच्ची के परिवार वाले छत की मरम्मत कर रहे थे, तभी छत अचानक धंस गई, जिससे अंदर बच्ची दब गई।

घायल लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उसके पिता, संदीप राठौर अपनी पत्नी और इकलौती बेटी दिव्यांशी के साथ एक जीर्ण-शीर्ण घर में रहते थे।

उन्होंने कहा, गरीबी ने मेरी बेटी के जीवन को खत्म कर दिया है।

इस बीच लेखपाल (राजस्व अधिकारी) जीवनलाल ने घर का सर्वे पूरा कर मितौली अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) दिग्विजय सिंह को रिपोर्ट सौंपी।

एसडीएम ने कहा, परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है। हम सरकारी योजना के तहत परिवार और घर को मुआवजा सुनिश्चित करेंगे।

--आईएएनएस

एनपी/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story