यूपी के केले ईरान को निर्यात किए जाएंगे

यूपी के केले ईरान को निर्यात किए जाएंगेलखनऊ, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश, ईरान को केला निर्यात करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत एक शीर्ष संगठन कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) नवी मुंबई में गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश से ईरान के लिए समुद्री मार्ग से केले की पहली शिपमेंट भेजेगा।

उत्तर प्रदेश में एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि शिपमेंट लखनऊ जिले के मलिहाबाद में मैंगो पैक हाउस से पंजीकृत निर्यातक मेसर्स देसाई एग्रो फूड्स द्वारा भेजा जाएगा।

एपीडा के एक अधिकारी ने कहा, यह पहली बार होगा जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार उत्तर प्रदेश के केलों का स्वाद लेगा। फल सीधे पलिया कलां, लखीमपुर के किसानों से खरीदा जा रहा है और पैकहाउस में लाया जा रहा है। परीक्षण के आधार पर 40 फीट के दो कंटेनर ईरान को भेजे जाएंगे।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story