मुंबई की अदालत आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 20 अक्टूबर को सुनाएगी फैसला

मुंबई की अदालत आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 20 अक्टूबर को सुनाएगी फैसलामुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत ने गुरुवार को आर्यन खान और अन्य सह-आरोपियों की जमानत अर्जी पर अपना फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया।

फैसले के इंतजार में, बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अन्य सह-आरोपी अरबाज मर्चेट, मुनमुन धमेचा को अगले कुछ दिन सार्वजनिक छुट्टियों के कारण पांच दिनों के लिए ऑर्थर रोड सेंट्रल जेल और भायखला महिला जेल में न्यायिक हिरासत में रहना होगा।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों की तीखी बहस सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश वी.वी. पाटिल ने खान, मर्चेट और धमेचा की जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया, जो 2 अक्टूबर की सनसनीखेज रेव पार्टी छापे में अब तक पकड़े गए 20 लोगों में से हैं, जो अगले पांच दिनों के लिए स्थगित है।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story