मप्र में अब शुरु हुई डेंगू से जंग

मप्र में अब शुरु हुई डेंगू से जंगभोपाल, 15 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी की कमजोर पड़ी संक्रामकता के बीच डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से डेंगू फैलने की खबरें आने पर सरकार ने इस बीमारी के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान करते हुए डेंगू से जंग-जनता के संग अभियान शुरु कर दिया है। यह राज्यव्यापी डेंगू महा-अभियान है जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजधानी से की।

मुख्यमंत्री चौहान ने राजधानी के नेहरू नगर से राज्यव्यापी डेंगू महा-अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं आपके परिवार के सदस्य के रूप में यह आत्मीय अपील करने आया हूं कि डेंगू के बारे में सतर्कता रखें, बचाव के उपाय अपनाते रहें। कोरोना का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोना की सावधानियों को अपनाना जारी रखें। राज्य सरकार और उसकी एजेंसियां निरंतर सक्रिय हैं। हमने प्रदेश में जैसे कोरोना का नियंत्रण किया है वैसे ही जनता के सहयोग से हम डेंगू को भी हराएंगे। डेंगू हारेगा मध्यप्रदेश जीतेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि डेंगू से जंग-जनता के संग अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। हम सभी जगह डेंगू नियंत्रित करने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर करने के बाद डेंगू नियंत्रण के लिए दवाई का स्प्रे किया, फागिंग मशीन भी उनके द्वारा चलाई गई।

मुख्यमंत्री चौहान ने नेहरू नगर चौराहे के फाउंटेन पोन्ड में डेंगू पैदा करने वाले एडीज मच्छर के लार्वा को नष्ट करने वाली गम्बूसिया मछलियां डालीं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से सतर्कता और सजग रहकर बचा जा सकता है। डेंगू, मच्छर से होता है। मच्छर का लार्वा ऐसी जगहों पर पनपता है जहां पानी भरा हो। इसलिए जल-जमाव के बारे में सतर्क रहना है। नगर निगम तथा शासकीय एजेंसियां, सड़कों, गड्ढों आदि में भरे पानी के जमाव को रोकने और लार्वा को नष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। नगर निगम, नगरीय निकायों द्वारा फागिंग, दवा छिड़कने, लार्वा खाने वाली मछली डालने जैसे कार्य निरंतर जारी हैं।

प्रषासनिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, इनकी संख्या कोरोना के मरीजों से कहीं ज्यादा है। प्रदेश में मंदसौर, जबलपुर, इंदौर, रतलाम आदि में डेंगू के अधिक प्रकरण आए हैं। यही कारण है कि सरकार ने डेंगू के नियंत्रण के लिए अभियान छेड़ दिया है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story