मप्र-महाराष्ट्र के बीच बसों का आवागमन 28 तक प्रतिबंधित रहेगा

मप्र-महाराष्ट्र के बीच बसों का आवागमन 28 तक प्रतिबंधित रहेगाभोपाल, 22 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखरक मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से बसों का आवागमन अब 28 जुलाई तक स्थगित रहेगा। पूर्व में आवागमन 21 जुलाई तक ही स्थगित किया गया था।

राज्य के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के ²ष्टिगत एवं लोकहित में महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर 28 जुलाई तक की अवधि के लिये यात्री बसों के प्रवेश को स्थगित किया गया है।

मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसें-वाहनों का महाराष्ट्र राज्य की सीमा में प्रवेश तथा महाराष्ट्र राज्य की समस्त यात्री बसों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं हो सकेगा। पूर्व में 21 जुलाई तक की अवधि के लिये यात्री बसों को प्रतिबंधित किया गया था। इसकी अवधि बढ़ाकर अब 28 जुलाई कर दी गई है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story