मजदूरों के बच्चों को अटल स्कूलों में मिलेगी शिक्षा

मजदूरों के बच्चों को अटल स्कूलों में मिलेगी शिक्षालखनऊ, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अटल आवासीय विद्यालय खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां मजदूरों के बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा दी जाएगी।

यह वंचित वर्गों को बेहतर, समान और सुलभ शिक्षा मुहैया करवाएगा।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि अटल आवासीय विद्यालय 18 संभागीय मुख्यालयों- अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, चित्रकूट, देवीपाटन, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर और वाराणसी में सभी जगहों में बन रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग को कार्यकारी निकाय के रूप में शामिल किया गया है और स्कूलों के निर्माण के लिए मार्च 2020 में उन्हें 180 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में इन स्कूलों के निर्माण के लिए समयबद्ध तरीके से 270 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story