ब्रिटेन में ओमिक्रोन संक्रमण के कारण अधिक शिशु अस्पताल में भर्ती

ब्रिटेन में ओमिक्रोन संक्रमण के कारण अधिक शिशु अस्पताल में भर्तीलंदन,15 जनवरी,(आईएएनएस)।ब्रिटेन में ओमिक्रोन की मौजूदा लहर के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले शिशुओंे की संख्या में इजाफा हुआ है।

समाचार पत्र द गार्जियन ने बताया कि आसपास अधिक संक्रमण होने के कारण अस्पतालों में कोविड-पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि अस्पतालों में इस नए वेरिएंट से पीड़ित शिशुओं की संख्या के अनुपात में बदलाव आया है।

साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज (सेज) द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित इसारिक / को-सीआईएन अध्ययन डेटा और एनएचएस अस्पतालों के समग्र आंकड़ों के आधार पर पता चलता है कि पिछली कोविड लहरों में अस्पताल में भर्ती लगभग 30 प्रतिशत बच्चे एक वर्ष से कम उम्र के थे।

दिसंबर और जनवरी के बीच, जब ओमिक्रोन देश भर में तेजी से फैल गया, तो यह अनुपात 42 प्रतिशत से अधिक था, जिसमें गरीब क्षेत्रों के बच्चे अधिक प्रभावित थे।

इन आंकडा़ें में हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई है कि क्या कोविड के कारण शिशु अस्पतालों में थे या किसी अन्य कारण से उनमें इस संक्रमण का पता चला था। हालांकि, दूसरी लहर में अधिकांश शिशु कोविड की वजह से अस्पतालों में भर्ती थे।

ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले अनुपात के लिए एक समान प्रवृत्ति दर्ज की गई है, और पहली कोविड लहर में शिशुओं को लगभग सात दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था जो इस लहर में कम होकर दो दिनों से कम हो गया है।

अस्पतालों में अधिकांश शिशुओं को बुखार और खांसी की दिक्क्त देखी गई थी।

--आईएएनएस

जेके

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story