बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई शुरू, बैठक से नदारत रहे हरक

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई शुरू, बैठक से नदारत रहे हरकदेहरादून,15 जनवरी(आईएएनएस)। भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई। जिसमें उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत बैठक में मौजूद रहे।

राज्य सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत भी ग्रुप की बैठक में पहुंचे।

वहीं संसदीय बोर्ड की बैठक में हरक सिंह नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत फिर नाराज हो गए हैं। पार्टी ने अभी तक लैंसडाउन विधानसभा में उनकी पुत्रवधू को टिकट देने पर हामी नहीं भरी है। जिससे हरक सिंह खासे नाराज हैं । ऐसे में माना जा रहा है दो-तीन दिन में हरक सिंह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में हरक नहीं पहुंचे तो बीजेपी को एक बार फिर चिंताओं ने घेर लिया है। जिसके बाद बीजेपी हरक सिंह को अब ढूंढ रही है।

--आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story