बीकानेर में 5.3 तीव्रता का भूकंप

बीकानेर में 5.3 तीव्रता का भूकंपजयपुर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि बीकानेर से करीब 343 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में 110 किलोमीटर की गहराई पर सुबह 5.24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया, भूकंप की तीव्रता : 5.3, भूकंप का स्थान : 21-07-2021, 05:24:29 बजे, अक्षांश: 29.19 और देशांतर : 70.05, गहराई: 110 किमी, जगह : बीकानेर के 343 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम ।

खबर लिखे जाने तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले राजस्थान के बीकानेर जिले में फरवरी में भी झटके महसूस किए गए थे। उस समय इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी।

--आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story