दक्षिणी जोन में वायु प्रदूषण पर सख्त कार्रवाई, एनबीसीसी, आईआईटी दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल का हुआ चालान

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिणी जोन भवन विभाग निर्माण और विध्वंस गतिविधियों से फैलने वाले धूल प्रदूषण के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है। वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा जारी किये दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भवन विभाग ने पिछले एक सप्ताह में 72 मामलों में लगभग 65 लाख रुपए का चालान किया है।

एनबीसीसी द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न निमार्णाधीन परियोजनाओं पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का उल्लघंन पाया गया और उनके खिलाफ 5 लाख रुपए का चालान किया गया।

साथ ही आईआईटी दिल्ली द्वारा भी नियमों का उल्लंघन किया गया और उन पर भी 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

सफदरजंग अस्पताल के स्पोटर्स ईंजरी सेन्टर पर भी 5 लाख का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह दक्षिणी जोन के भवन विभाग द्वारा पुनर्विकास से संबंधित अन्य बड़ी परियोजनाओं में भी उल्लघंनकर्ताओं पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है, विशेष कर उल्लंघन करने वाले निजी ठेकेदार और बिल्डरों पर।

दक्षिणी जोन के भवन विभाग द्वारा लगातार सभी प्रदूषण हॉटस्पॉट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि धूल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान नागरिकों को धूल एवं प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये विभिन्न उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

--आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story