जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आवारा कुत्तों ने 18 भेड़ों को मार डाला

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आवारा कुत्तों ने 18 भेड़ों को मार डालाश्रीनगर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को दो आवारा कुत्तों के हमले में 18 भेड़ों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।

गांदरबल जिले के वाटलार गांव के स्थानीय लोगों ने कहा कि आवारा कुत्तों ने रात में अब्दुल गनी भट के गौशाला में घुसकर 14 भेड़ों को मार डाला।

इस रात हुए हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जब कुत्तों ने हमला किया, तो करीब 30 भेड़ें शेड में थीं।

स्थानीय लोगों ने कहा, कुत्तों ने इस गांव में गुलाम कादिर के एक अन्य गौशाला पर हमला किया और 4 भेड़ों को मार डाला, जबकि 3 भेड़ के बच्चे घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर समिति गांदरबल ने आवारा कुत्तों की आबादी को रोकने के लिए कुछ नहीं किया है, जो पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है।

स्थानीय लोगों ने कहा, महिलाएं और बच्चे अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।

इसी महीने के पहले सप्ताह में इसी जिले के गुंड क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने दिन में भेड़ों के झुंड पर हमला कर 10 भेड़ों को मार डाला था।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story