कोरोनावायरस से मुक्त हुए यूपी के 41 जिले

कोरोनावायरस से मुक्त हुए यूपी के 41 जिले कोरोनावायरस से मुक्त हुए यूपी के 41 जिलेलखनऊ, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के 41 जिले अब कोविड मुक्त हो गए हैं।

अमरोहा, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरु खाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मिर्जापुर, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और उन्नाव जिलों में कोरोना के ताजा और सक्रिय मामले नहीं हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, राज्य के 75 जिलों में से किसी ने भी हाल ही में दो अंकों में ताजा कोविड मामलों की सूचना नहीं दी है, जो बताता है कि वायरस कम हो रहा है।

राज्य में लगाए गये प्रभावी प्रोटोकॉल से कोविड चेन को तोड़ने में मदद मिली है।

प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र आबादी के 17 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

अब तक, यूपी ने 11.75 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी है। इसके अलावा, राज्य ने योग्य वयस्क आबादी के 62 प्रतिशत से अधिक को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक देने का मील का पत्थर भी हासिल किया है।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story