कोटलाबामा की नियुक्ति का भाजपा ने किया विरोध- चन्नी सरकार पर देश विरोधी ताकतों के दबाव में काम करने का लगाया आरोप

कोटलाबामा की नियुक्ति का भाजपा ने किया विरोध- चन्नी सरकार पर देश विरोधी ताकतों के दबाव में काम करने का लगाया आरोपनई दिल्ली, 24 नवंबर ( आईएएनएस)। बलवंत सिंह कोटलाबामा को पंजाब जैनको लिमिटेड का अध्यक्ष बनाने के चन्नी सरकार के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने पंजाब सरकार पर राष्ट्र विरोधी और विघटनकारी ताकतों का तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कोटलाबामा की नियुक्ति का विरोध करते हुए कहा कि कोटलाबामा अमेरिका में रहने वाले अलगाववादी अवतार सिंह पन्नू के भाई हैं, जो प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख पदाधिकारी हैं। चुग ने आरोप लगाया कि उन्हें राज्य के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का भी करीबी माना जाता है।

इस नियुक्ति को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा महासचिव ने कहा कि जिस तरह से चन्नी सरकार देश विरोधी ताकतों के दबाव में आ रही है, वह निंदनीय है। चुग ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का महिमामंडन कर रहे हैं जबकि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में ड्रोन, ड्रग्स , हथियार और आतंकवादी भेज रहा है और अब चन्नी सरकार ने प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक तत्वों से संबंध रखने वाले व्यक्ति को नियुक्त कर अपनी सोच को फिर से जाहिर कर दिया है।

चुग ने कोटलाबामा को तत्काल पद से हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि भाजपा ऐसे राष्ट्रविरोधी ताकतों को कांग्रेस के समर्थन का कड़ा विरोध करेगी।

दरअसल , नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से ही भाजपा लगातार इमरान खान के साथ उनके संबधों को लेकर निशाना साधती रही है। सिद्धू भी अपने बयानों से भाजपा को लगातार उन पर हमला करने का मौका देते रहते हैं और अब बलवंत सिंह कोटलाबामा की पंजाब जैनको लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति ने भी भाजपा को चन्नी सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा थमा दिया है।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story