केरल में ओमिक्रॉन के 48 नए मामले, कुल 528 केस हुए

केरल में ओमिक्रॉन के 48 नए मामले, कुल 528 केस हुएतिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 48 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 528 हो गई है। ये जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को दी।

ओमिक्रॉन के कुल मामलों में से 365 कम जोखिम वाले देशों, 92 उच्च जोखिम वाले देशों, 61 प्राथमिक संपर्क, जबकि 10 देश के अन्य राज्यों से आए हैं।

राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) बढ़कर 23.69 प्रतिशत हो गई, जिसमें 16,338 लोग कोरोना से संक्रमित थे।

इसके बाद, नए कोरोना प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं, जिससे शादियों, अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या 50 कर दी गई है और उन जगहों पर किसी भी सभा की अनुमति नहीं है जहां टीपीआर 30 प्रतिशत से ज्यादा है।

--आईएएनएस

एसएस/एएनएम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story