कांग्रेस ने असम में पीएम-किसान घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की

कांग्रेस ने असम में पीएम-किसान घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कीगुवाहाटी/नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। असम में विपक्षी कांग्रेस ने गुरुवार को राज्य में पीएम-किसान योजना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए दावा किया कि राज्य के 36 लाख किसानों में से एक तिहाई किसानों को वित्तीय सहायता मिली है।

असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने दावा किया कि राज्य सरकार भी अभी तक चयनित सूची से पीएम-किसान योजना के तहत पांच लाख लाभार्थियों की पहचान नहीं कर पाई है, क्योंकि इन पांच लाख किसानों का कोई अस्तित्व नहीं है।

--आईएएनएस

एसजीके

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story