मिर्जापुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, 1.30 लाख रुपए का गांजा बरामद

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

मिर्जापुर। मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत लालगंज थाना पुलिस ने बुधवार को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 16.300 किग्रा गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.30 लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद किया। 

सब इंस्पेक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गुलाम रब्बानी और महबूब अली निवासी मिर्जापुर को बुधवार की शाम करीब 5 बजे कठार रोड़ तिराहा (मदहिया नाला) के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में 8 बंडलो में रखे 16.300 किग्रा गांजा बरामद किया है।
 

 

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा। साथ ही बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।


 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव, हेड कॉन्स्टेबल रामलाल राय, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार यादव,कॉन्स्टेबल रामविलास यादव,कॉन्स्टेबल संजय कुमार यादव  ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story