त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मिर्ज़ापुर में सुबह 11 बजे तक हुआ 21.04 प्रतिशत मतदान
मिर्ज़ापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सोमवार को हो रहा है। मिर्ज़ापुर में भी सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। धूप के बावजूद मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक जनपद में 21.04 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मिर्ज़ापुर में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। आज हो रहे मतदान में जनपद के 17 लाख 78060 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कराया जा रहा है।
त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से 17 लाख 78060 मतदाता अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो जाएगा। पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को जनपद भर में निर्धारित स्थानों से कड़ी सुरक्षा में 2838 मतदान स्थलों के लिए रवाना हुई। मतदान कराने को लेकर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखा।
मिर्ज़ापुर पंचायत चुनाव में चुनाव लड़े बिना ही 5736 उम्मीदवारों ने बाजी जीत ली अर्थात् निर्विरोध हो जाएंगे। इसमें तीन प्रधान, नौ सदस्य क्षेत्र पंचायत व 5724 सदस्य ग्राम पंचायत सहित कुल 5736 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। पंचायत चुनाव में 18700 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं
बता दें कि जनपद के 809 ग्राम पंचायतों में 809 प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य 1092, ग्राम पंचायत सदस्य 10471 और जिला पंचायत सदस्य के 44 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। प्रधान पद के लिए 7418, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 6760, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11437 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 931 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।