राष्ट्रपति ने परिवार संग मां विंध्यवासिनी के दरबार में टेका मत्था

राष्ट्रपति ने परिवार संग मां विंध्यवासिनी के दरबार में टेका मत्था
WhatsApp Channel Join Now

मिर्जापुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मिर्जापुर पहुंचे और विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दरबार में परिवार के साथ हाजिरी लगाई। उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मिर्जापुर की सासंद अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं। इस दौरान मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। वहीं राष्ट्रपति के दर्शन के दौरान आम लोगों का प्रवेश बंद रहा। 

राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर को आम लोगों के लिए शाम पांच बजे तक बंद कर दिया गया। करीब सात घंटे तक मंदिर में आम लोगों को दर्शन करने की इजाजत नहीं रही। 

राष्ट्रपति के आगमन और पूजन दर्शन के दौरान श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष व मंत्री को भी उनसे दूर ही रखा गया था। राष्ट्रपति के विंध्याचल आगमन से लोगों में खुशी है और लोगों को भरोसा है कि क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story