पंचायत चुनाव 2021: निर्वाचन प्रक्रिया पूरा होने तक समाधान दिवस व थाना दिवस का नहीं होगा आयोजन
मिर्जापुर। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के बाद ग्राम पंचायतों के प्रधानों उनके सदस्यों, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की प्रकिया प्रारम्भ हो गई है। इसको देखते हुए जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस और जनसुनवाई से संबंधित अन्य दिवस का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक नहीं किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अधिसूचना 26 मार्च को निर्गत किए जाने के साथ ही जनपद में समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की प्रकिया प्रारम्भ हो गई है।
इसलिए निर्वाचन की समयबद्धता और शीर्ष प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस और जनसुनवाई से संबंधित जो अन्य दिवस निर्धारित है का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- वाराणसी की कैरम खिलाड़ी मंतशा इकबाल एएआई के स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप के लिए चयनित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।