नवरात्र : RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मिलेगा मां विंध्यवासिनी के दरबार में प्रवेश : रत्नाकर मिश्रा
मिर्ज़ापुर। चैत्र नवरात्र कल से शुरू हो रहा है। ऐसे में माता विंध्यवासिनी के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की आशंका है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंदिर प्रशासन, जिला प्रशासन और विधायक ने मंत्रणा कर कल से शुरू होने वाले नवरात्र पर RTPCR जांच के निगेटिव आने के बाद ही मंदिर में प्रवेश का प्रतिबन्ध लगा दिया है।
इस सम्बन्ध में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट और आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य होगा। नगर विधायक के बयान के बाद जिलाधिकारी ने भी चैत्र नवरात्र पर अपने एडवाइज़री जारी की है।
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया कि जिला प्रशासन से कोविड के प्रभाव को नियंत्रित करने के सम्बन्ध में बैठक हुई है। इस दौरान कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र पर मां विंध्यावासनी के दरबार में दर्शन को लेकर भी मंत्रणा की गयी हैम जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि विन्ध्यक्षेत्र में वही दर्शनार्थी प्रवेश कर पाएंगे जिन्होंने 48 घंटे के दरम्यान अपनी RTPCR कोरोना जाँच कराई है तथा उनकी जाँच रिपोर्ट निगेटिव हो। इसका प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ मे होना आवश्यक होगा।
विधायक ने यह भी बताया कि दोपहर में पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी, जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मन्दिर के गर्भगृह में एक बार में अधिकतम पाँच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। बिना मास्क लगाए कोई भी दर्शनार्थी मन्दिर में प्रवेश नही कर पायेगा ।
दो आरती का समय भी परिवर्तित किया गया है। सायं आरती सात से आठ बजे की जगह रात्रि आठ बजे से नौ बजे तक तथा शयन आरती साढ़े नौ से साढ़े दस की जगह रात्रि ग्यारह बजे से बारह बजे तक कर दिया गया है। सायं आरती के लिए रात्रि आठ बजे मन्दिर के कपाट बंद किये जाने के साथ ही दर्शनार्थियों का मन्दिर में प्रवेश निषेध हो जाएगा ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।