विंध्य विश्वविद्यालय खोलने की मांग के साथ सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

विंध्य विश्वविद्यालय खोलने की मांग के साथ सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now

मिर्ज़ापुर। विंध्य विश्वविद्यालय खोलने की मांग के साथ सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस पत्र में बजट-2021 में मुख्यमंत्री द्वारा किये गए हर मंडल में विश्वविद्यालय खोले जाने का उल्लेख किया है। 

सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि 'विंध्य मंडल में एक भी विश्वविद्यालय नहीं है। इसके कारण यहाँ के गरीब, किसान, मज़दूर और आदिवासी समाज के बच्चे चाहकर भी उच्च शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते और उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। यहाँ के स्नातक और स्नातकोत्तर कालेज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय या वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अटैच हैं, जिससे कई परेशानियां उनके सामने भी आती है।' 

उन्हने आगे लिखा है कि 'जैसा कि इस बजट में हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा आप के नेतृत्व वाली सरकार ने की है।  इस घोषणा की हर तरफ सराहना हो रही है। इससे खासकर विंध्याचल मंडल के लोग खुश हैं।  मिर्ज़ापुर में विंध्य विश्वविद्यालय की मांग काफी आरसे से रही हैं।'

अनुप्रिया पटेल ने अपने इस पत्र में अनुरोध करते हुए लिखा है कि विंध्याचल मंडल मुख्यालय मिर्ज़ापुर या इसके आस पास विंध्य विश्वविद्यालय की स्थापना यथाशीघ्र कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित करने की कृपा करें। 

सांसद अनुप्रिया पटेल के इस पत्र के बाद विंध्याचल मंडल के युवाओं में ख़ुशी की लहर है और सभी मुख्यमंत्री द्वारा  जल्द से जल्द मैंने के लिए आशवस्त हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story