मिर्ज़ापुर : शास्त्रीघाट से गंगा में कूद रही महिला को युवक ने बचाया
मिर्ज़ापुर। शास्त्रीपुल से अपनी इहलीला समाप्त करने के लिए गंगा में छलांग लगाने जा रही एक महिला को बाइक सवार एक युवक ने समय रहते बचा लिया। महिला पति की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाने जा रही थी। ऐसा करने के पहले उसने अपने दुधमुहे बच्चे को पुल की पटरी पर लेटा दिया था। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने युवक की सराहना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार राजमंगल तिवारी निवासी दुर्गापुर, नेवढ़िया किसी कार्यवश मिर्ज़ापुर शहर आ रहे थे। उसी समय उन्होंने एक मासूम को पुल की पटरी पर लेटे हुए देखा और एक महिला को पुल की रेलिंग पर चढ़ते हुए। उन्होंने तुरंत अपनी बाइक रोकते हुए महिला को पकड़कर नीचे उतारा और लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची शास्त्रीपुल चौकी पुलिस ने महिला को अपने कब्ज़े में ले लिया और युवक की पीठ थपथपाई। महिला ने अपना नाम नंदनी बताया है जो बरजी, थाना पडरी निवासी है। महिला के अनुसार उसका पति लवकुश चौहान उसे प्रताड़ित करता है, इसलिए आज आत्महत्या करने के लिए शास्त्रीपुल पर पहुंची थी। फिलहाल पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।