मिर्जापुर : 30 पेटी बीयर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप से ले जा रहे थे बिहार
मिर्जापुर।अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के चील्ह थाना पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की रविवार को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से पिकअप से बिहार ले जायी जा रही 30 पेटी बीयर बरामद की है।
इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह सिंह ने बताया कि, चील्ह क्षेत्रान्तर्गत स्थित आदर्श ढ़ाबा के पास वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान मिर्जापुर की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप बिना नम्बर की आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया। पिकअप चालक द्वारा पुलिस को देखकर मुख्य मार्ग पर ही वाहन को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने पिकअप चालक व उसमें सवार अन्य अभियुक्तों रविवार की शाम करीब 6. 15 बजे धर दबोचा।
जिसके बाद पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली और अभियुक्तों से पूछताछ की , जिस दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम राजेश कुमार यादव, विमल केवट निवासी बिहार बताया। अभियुक्तों ने बताया कि, पिकअप में थर्माकोल की सफेद पेटियों में बीयर रखा गया है , जिसे वह लोग उ0प्र0 के विभिन्न शहरों से अवैध शराब व बीयर को इसी पिकअप के माध्यम से बिहार ले जाकर में तस्करी करते है। पुलिस ने पिकअप से 10 थर्माकोल की बड़ी पेटियों में रखी 30 पेटी बीयर (कुल 720 केन बीयर/500 ml) बरामद की।
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया और गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह, सीनियर सब इंस्पेक्टर काशी सिंह कुशवाहा, सब इंस्पेक्टर भारत भूषण सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्रनाथ, कॉन्स्टेबल तौहिद खां, सब इंस्पेक्टर स्वाट टीम जयदीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र सरोज, हेड कॉन्स्टेबल लालजी यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजसिंह राणा, कॉन्स्टेबल नितिन कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।