मिर्ज़ापुर : ट्रक और रोडवेज बस की हुई आमने सामने टक्कर, 20 घायल  

मिर्ज़ापुर : ट्रक और रोडवेज बस की हुई आमने सामने टक्कर, 20 घायल
WhatsApp Channel Join Now

मिर्ज़ापुर। ज़िले थाना हलिया अंतर्गत भटवारी के पास देवरी से मिर्ज़ापुर की तरफ आ रही रोडवेज बस और हलिया से देवरी की तरफ जा रहे ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार 40 में से 20 लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी हालिया पहुंचाया, जहाँ कुछ को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। 

थाना प्रभारी हलिया के अनुसार भटवारी के पास देवरी से मिर्ज़ापुर की तरफ आ रही रोडवेज बस और हलिया से देवरी की तरफ जा रहे ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस सूचना पर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा और रोडवेज बस यूपी 63 टी 7651 जिसमें कुल करीब 40 लोग सवार थे जिसमें से 20 लोग चोटिल हो गए। 

सभी को थाना हलिया पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु सीएचसी हलिया भेजवाया गया। घायल सुरेश सिंह निवासी पौड़ी रामपुर थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-35 वर्ष (रोडवेज बस चालक), सुनीता निवासी बढौवा थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-26 वर्ष, रमेश कुमार निवासी आमघाट अरौवा वाराणसी उम्र करीब-36 वर्ष(ट्रक चालक), गौरव निवासी पिपराघाट थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-09 वर्ष को चिकित्सको द्वारा जनपदीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया। 

वहीं संध्या, कृष्णवन्ती, तिलकधारी, हीरालाल सहित 16 लोगो का इलाज सीएचसी हलिया पर जारी है। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story