मिर्ज़ापुर : दुर्गा पहाड़ी के जंगल में एसपी ने की सघन कांबिंग
मिर्ज़ापुर। शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये ऱखने के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एसपी मिर्ज़ापुर के नेतृत्व में पुलिस लगतार कांबिंग कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी अजय कुमार सिंह ने जन संवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने व पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए दुर्गा पहाड़ी स्थित जंगल में व आस-पास के क्षेत्रो में पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन काबिंग की।
पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा थाना चुनार की पुलिस चौकी चकगम्भीरा क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा पहाड़ी स्थित जंगल में सघन काबिंग की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की भी कार्रवाई की गयी ।
उक्त काबिंग के दौरान थाना प्रभारी चुनार, चौकी प्रभारी कजरहट व चकगम्भीरा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।