मिर्जापुर :अखाड़ा घाट पर नाव डूबने की घटना के आरोपी नाविक व फोटोग्राफर गिरफ्तार
मिर्जापुर। थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत विगत 8 सितम्बर को स्थित अखाड़ा घाट पर नाव डूबने की हुई घटना में नामजद नाविक व फोटोग्राफर को थाना विन्ध्याचल मिर्जापुर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। उक्त दोनों अभियुक्तों पर प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दर्शनार्थियों को प्रेरित करके निर्धारित संख्या से अधिक लोगो को बैठाकर नाव को गंगा के दूसरे तट तक जाने के मामले में मुकदमा दर्ज था।
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर इन्दूभूषण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त गौतम (नाविक) और प्रदीप निषाद फोटोग्राफर निवासी विन्ध्याचल मिर्जापुर को अमरावती चौराहे के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना विन्ध्याचल में 9 सितम्बर को वादी विकास कुमार ओझा निवासी बिहार द्वारा लिखित तहरीर देकर नाविक एवं फोटोग्राफर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि विगत 8 सितम्बर को को थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत अखाड़ा घाट पर बिहार से मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने विकास कुमार ओझा सहित 12 लोग आये थे, जो नाव से गंगा नदी के एक तट से दूसरे तट जाने के बाद वापस आ रहे थे कि नाव डूब गई। जिसमें सवार 6 लोग (राजेश, विकास, दीपक, सुदीप, अल्का व रितिका) को सकुशल बचा लिया गया था जबकि नाव में सवार अन्य 06 लोग (गुड़िया, खुशबू, अनीषा, सत्यम , शौर्य सहित एक बच्ची) डूब गए थे।
अबतक डूबे हुए उपरोक्त 6 लोगों में से शौर्य का शव बरामद किया जा चुका है और अन्य 5 की तलाश एनडीआरएफ टीम व स्थानीय गोतखोर/नाविकों की मदद से कराई जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर इन्दूभूषण मिश्रा, कॉन्स्टेबल चन्दन कुमार। कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पाण्डेय ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।