मिर्जापुर पुलिस ने स्प्रिट में केमिकल मिलाकर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, चार गिरफ्तार
मिर्जापुर। कछवां थाना, स्वाट/एसओजी व आबकारी विभाग की टीम को अवैध रूप से ग्राम बजहां में विदेशी व देशी शराब बनाने का संचालन करने वाली फैक्ट्री और शराब निर्माण व बिक्री में संलिप्त 4 अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता मिली।
इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि कछवां व स्वाट/एसओजी प्रभारी व आबकारी निरीक्षक मझवां टीम के साथ क्रिस्चन तिराहा कछवां में मौजूद थे, इसी दौरान दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक इण्डिगो वाहन सफेद बिना नम्बर की कछवां रोड की तरफ से आ रही है। जिससे अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण लाया जा रहा है। पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम करसड़ा स्थित रामपुर मोड पर घेराबन्दी करके करसड़ा रामपुर मोड के पास उक्त इण्डिगो गाड़ी जो बिना नम्बर के थी उसे रोककर चेक किया गया तो गाड़ी के अन्दर शराब की पेटी तथा शराब बनाने से सम्बन्धित उपकरण बरामद हुआ।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक इण्डिगो वाहन बिना नम्बर प्लेट, एक मोटरसाइकिल, ब्लू लाइम विदेशी शराब 200ml, 6 पेटी 80 लीटर स्प्रिट, 2 किग्रा यूरिया, टेट्रा पैक मशीन, एक ढ़क्कन पैक करने की मशीन, एक प्लास्टिक की 200ml की खाली शीशी, खाली टेट्रा पैक 8PM कुल 2288 पीस, 7000 पीस देशी शराब का ढ़क्कन, 300 पीसअंग्रेजी शराब की ढ़क्कन, 275 पीस इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की ढ़क्कन, 82 शीट नकली क्यूआर कोड रोल, 84 शीट देशी शराब ब्लू लाइम का क्यूआर कोड, 95 पीस खाली बोतल बरामद किया।
पुलिस ने वाहन सवार अभियुक्तों से पूछताछ की, जिस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम बजहां में गंगा नदी के किनारे स्थित राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह के ट्यूबवेल पर अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य करते है और आज वे लोग शराब बनाने के लिए ही जा रहे थे।
पकड़े गए अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम ने उक्त राहुल के ट्यूबवेल पर दबिश दी तो काफी मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री के साथ अभियुक्त राहुल सिंह मिला।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग स्प्रिट में फ्लेवर केमिकल व चॉकलेटी ब्राउन पाउडर एवं तीव्रता बढ़ाने के लिए यूरिया खाद मिलाकर नकली शराब बनाते है और खाली शीशियों में भरकर नकली लेवल व क्यूआर कोड लगाकर असली व ब्रांडेड शराब के रूप में गांव-गांव घूमकर चोरी छिपे बेचते है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम लालजी यादव, नन्हकू यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, राहुल सिंह उर्फ हरसिंह पुत्र निवासी मिर्जापुर है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव, सब इंस्पेक्टर रमेश राम, सब इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल श्यामशेर, हेड कॉन्स्टेबल झम्मन लाल वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजू सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बिजेन्द्र निगम, हेड कॉन्स्टेबल राकेश यादव, कॉन्स्टेबल सौरभ सिंह, आबकारी विभाग इंस्पेक्टर विवेक दूबे, हेड कॉन्स्टेबल राजबहादुर, कॉन्स्टेबल संजय केसरवानी, स्वाट/एसओजी टीम में सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप वर्मा, सब इंस्पेक्टर जयदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश जी चौबे, हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विरेन्द्र सरोज, हेड कॉन्स्टेबल राजसिंह राणा, हेड कॉन्स्टेबल लालजी यादव, कॉन्स्टेबल संदीप राय, कॉन्स्टेबल संजय वर्मा,कॉन्स्टेबल मनीष सिंह,कॉन्स्टेबल अजय यादव,कॉन्स्टेबल नितिल कुमार सिंह ने निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।